Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Md. Zubair arrested वा नूपुर शर्मा पर FIR दोनों पर धाराएं


नई दिल्ली: मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार (Md. Zubair arrested) नूपुर शर्मा बहार जब दोनों पर धाराएं एक जैसी हैं तो सजा अलग-अलग कैसे मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और नूपुर शर्मा बहार हैं सवाल तो पूछेंगे लोग और सवाल बनता भी है शोसल मिडिया पर लोगों के दिमाग में एक ही सवाल है जब दोनों की धाराएं एक हैं तो सजा अलग क्यूँ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने इस साल 26 मई को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था, उन्होंने टाइम्स न्यूज चैनल (Times news channel) .पर यह बयान दिया था। यह विवाद और बढ़ गया और कई दिनों तक नूपुर शर्मा के विवादित बयान का देश-विदेश में भारी विरोध





हुआ। देश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है, लगभग एक महीना हो गया है और मोहम्मद जुबैर (Md. Zubair arrested) खुद दिल्ली के द्वारका साइबर सेल डिवीजन में बंद थे वहीं नूपुर शर्मा एक बार भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुई हैं. इसके अलावा नूपुर शर्मा का कथित तौर पर समर्थन





करने पर कन्हैया नाम के एक दर्जी की उदयपुर में बेरहमी से हत्या कर दी गई है इस घटना की देश के तमाम राजनीतिक दलों द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है. इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. (Md. Zubair arrested)





बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने लाइव टीवी पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया, पत्रकार मोहम्मद जुबैर (Md. Zubair arrested) ने ट्विटर पर नूपुर शर्मा का विवादित बयान साझा किया और उसके बाद मुंबई पुलिस ने किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए धारा 295A जारी की है,





295A धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवासी भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और 5058 राज्य या सार्वजनिक शांति के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाना होता है, नूपुर शर्मा जैसे लोगों को तुरंत जेल होना चाहिए





नूपुर शर्मा के खिलाफ यह अकेला मामला दर्ज नहीं है। महाराष्ट्र में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस महीने में नुपुर शर्मा के खिलाफ कोंटाई पुलिस स्टेशन, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज की गई है इसी महीने मुंबई पुलिस नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने दिल्ली आई थी और पश्चिम बंगाल पुलिस भी पुलिस नूपुर शर्मा





को गिरफ्तार करने दिल्ली आई थी लेकिन पुलिस नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं कर पाई, खाली हाथ उन्हें अपने राज्य जाना पड़ा. और ऐसे ही केस में पत्रकार मोहम्मद जुबेर (Md. Zubair arrested) को गिरफ्तार किया गया





बात करते हैं हम पत्रकार मोहम्मद जुबैर की जिनको सोमवार 27 जून को एक FIR के आधार पर गिरफ्तार किया गया था वह केवल 8 दिन पहले दर्ज किया गया था और वह भी उस ट्वीट के खिलाफ जिसे मोहम्मद जुबैर (Md. Zubair arrested) ने चार साल पहले पोस्ट किया था,





मोहम्मद जुबैर पर FIR किसने किया





पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ जिसके के मध्यम से FIR कराइ गई उस ट्विटर हैंडल का नाम हनुमान भगत @balajikijain Hanuman Bhakt जिसकी 125 Following और 264 Followers हैं, देखने में यह ट्विट्टीर हेंडल फर्जी है, हनीमून होटल और हनुमान होटल लिखा होने से इसकी आत्मा आहत हुई थी इस ट्वीट की शिकायत के आधार पर किया गया









जिसने IPC की धारा 153 और 295A के तहत दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मद जुबैर (Md. Zubair arrested) के ट्वीट को लोगों में नफरत/घृणा भड़काने के लिए पर्याप्त से अधिक बताया जो समाज में सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक हो सकता है, 24 मार्च 2018 में मोहम्मद जुबैर के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया





Sanjay Rawat ED का समन जमीन घोटाले का मामला कल होगी पेशी





गया था इसमें 1983 में एक कॉमेडी फिल्म थी जिसका नाम है किसी से ना कहना था उस फिल्म का स्क्रीन शॉर्ट था जिसमें दिखता है कि कैसे एक होटल का नाम हनीमून होटल से बदलकर हनुमान होटल कर दिया गया है मोहम्मद जुबैर (Md. Zubair arrested) ने इस फोटो के साथ में कैप्शन लिखा था इसके आधार पर जुबैर को जेल भेजा गया





Govt. job 5 years अनुबंध के साथ शुरू हो सकती है उत्तर प्रदेश





Dr. Maryam Afifa Ansari मुस्लिम समुदाय के पहली न्यूरोसर्जन





अल्ट न्यूज़ के को फाउंडर प्रतीक सिन्हा अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट करते हैं की मोहम्मद जुबैर (Md. Zubair arrested) को सोमवार के दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अलग मामले में बुलाया था जो 2020 का केस था जिसमें उन्हें हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से सुरक्षा दे रखी थी प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट किया था गिरफ्तार करने वाले एक भी पुलिस वालों पर नेम पलेट नहीं थे उन्होंने कहा मांगने पर FIR कॉपी भी नहीं दे रहे हैं, काफी मशक्कत के बाद मोहम्मद जुबैर को आनन-फानन में बुराड़ी के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने जुबैर को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद उन्होंने अपने वकील से मिलने के लिए





आधे घंटे का समय दिया. प्रतीक सिन्हा ने कहा कि मोहम्मद जुबैर (Md. Zubair arrested) की गिरफ्तारी के दौरान कोई नोटिस नहीं दिया गया उन्हें जिन धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था उनमें नोटिस देना अनिवार्य होता है, पत्रकार मोहम्मद जुबैर नूपुर शर्मा का पुरजोर विरोध कर रहे थे, लगातार नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे जिसके कारण है सत्ताधारी पार्टी का विदेशों में बहुत किरकिरी हो रही थी जो सहन नहीं कर पाई भारतीय जनता पार्टी और अपने साजिश के जाल में फंसा कर मोहम्मद जुबैर को जेल करा दिया असली वजह यही है सच बोलने का खामियाजा मोहम्मद जुबैर को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन सवाल लोगों के दिमाग यही है जो धारा जुबैर पर है





वही धारा नूपुर शर्मा पर है जुबैर जेल में बंद है और नूपुर शर्मा आजाद घुम रही है





आप ही लोग बताएं यह कहां का इंसाफ है एक को उसी धारा के अंदर जेल हो जाती है और एक को बाहर घूमने की आजादी दी जाती है,






Post a Comment

0 Comments