Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

PM Modi's security में चूक की जांच शुरू हो गई है


प्रधानमंत्री (PM Modi's security) को लेकर सुरक्षा में चूक की जांच शुरू हो गई है,केंद्र की तरफ से 3 सदस्यों की कमेटी





नई दिल्ली: पंजाब न्यूज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि पंजाब में सुरक्षा को लेकर जांच शुरू हो गई है (PM Modi's security) केंद्र ने तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है, जिसने जांच शुरू कर दी पंजाब सरकार की ओर से जांच का ऐलान किया गया है, इस चूक को लेकर इसी तरीके की कार्रवाई की जरूरत है, आज पंजाब के उस सदस्यों की टीम फ्लावर पर पहुंची जहां पर पीएम मोदी की गाड़ी रोक कर खड़ी की गई थी. यह वही फ्लावर है जो प्रधानमंत्री





का काफिला हुसैनी वाला बाग जाने के लिए रुका हुआ था





PM Modi's security में चूक की जांच शुरू हो गई है




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi's security) की सुरक्षा में भारी चूक के मामले में अब जांच शुरू हो गई है, पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 3 सदस्य कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है, पंजाब के मुख्य सचिव ने भी केंद्र मंत्रालय को एक लिखित रिपोर्ट सौंपी है,
रिपोर्ट में बताया गया है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो गई है,
मुख्य सचिव ने लिखा है कि 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट दे दी जाएगी, पंजाब सरकार की ओर से भी 2 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है जो जांच में शामिल रहेंगी,जिस तरह से PM मोदी कि सुरक्षा में भरी चूक की जांच में तेजी दिखाई दे रही है,





इस बात यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी, इस जांच से क्या निकल कर आता है इसका इंतजार करना चाहिए इतने गंभीर मसले पर जांच से पता चले और सभी लोगों की जवाबदेही तय हो





गृह मंत्रालय के तीन सदस्यों की कमेटी ने पंजाब पुलिस के 13 अफसरों को फिरोजापुर तलब किया, इन 13 अफसरों में पंजाब पुलिस के प्रमुख सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय डीजीपी भी शामिल है, प्रधानमंत्री के वापसी के बाद गृह मंत्रालय ने जो बयान जारी किया था उसमें बताया गया था की बारिश जब नहीं रुकी तो सड़क से हुसैनी वाला जाने का फैसला किया गया और पंजाब पुलिस के प्रमुख ने आवश्यक सुरक्षा की पुष्टि कर ली तभी (PM Modi's security) प्रधानमंत्री के काफिले को आगे जाने की अनुमति दी गई, सवाल कई बिंदुओं पर उठाए जा रहे हैं कि जिले में मुजूद खुफिया एजेंसी के पास क्या जानकारी थी क्या केंद्रीय आईडी की जानकारी पंजाब पुलिस के प्रमुख की जानकारी से कुछ अलग थी उम्मीद है उस अधिकारी का भी पता लगाया जाएगा जिस से प्रधानमंत्री ने कहा था की अपने सीएम को थैंक्स कहना,





मैं भटिंडा जिंदा लौट आया हूं,





इस अधिकारी का इसमें पता लगाया जाना जरूरी है कि क्या इन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के थैंक्यू की जानकारी दे दी थी
प्रधानमंत्री के सुरक्षा (PM Modi's security) को लेकर जो सोशल मीडिया पर विपक्ष और पक्ष में आपस में तनातनी चल रही है, अच्छी खासी राजनीति चमकाई जा रही है,





Indian Rupee एशिया के 47 देशों में सबसे ज्यादा टूटा रुपया





Kisan Andolan Delhi Live किसानों का आंदोलन जारी रहेगा









पंजाब में किसान का धरना प्रदर्शन चल रहा था लखीमपुर में किसानों की हत्या होने के विरोध में और किसानों के कई मुद्दे का बरोध चल रहा था





THE KALAM NEWS फेसबुक पेज और THE KALAM NEWS ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े पल-पल की ताजा खबरें पाए यहां क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments