Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Indian Rupee एशिया के 47 देशों में सबसे ज्यादा टूटा रुपया


Indian Rupee पिछले तीन महीनों में भारत का रुपया एशिया के 47 देशों में सबसे ज्यादा टूटा है रिपोर्ट के अनुसार





नई दिल्ली: Indian Rupee भारत का रुपया एशिया के 47 देशों में सबसे ज्यादा निचले अस्तर पर गिरा दैनिक भास्कर के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का रुपया पिछले तीन महीनों के रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के 47 देशों से निचे रुपया खिसका चिंता की बात यह है कि





हम से आगे बांग्लादेश निकल गया है, म्यांमार जिसे देश से भी हम पीछे चले गए हैं, जानकारों की माने तो कोरोनावायरस इस गिरावट का कारण नहीं है, असली वजह विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजारों से पैसा लगातार निकालना है, इन तीन महीनों के अंदर अगर बात करें





तो विदेशी निवेशकों ने भारत के बाजारों से दुरी बनाते हुए अपना पैसा भारत के बाजारों से लगभग 34 हजार करोड़ रुपए निकला चुके हैं, Indian Rupee की जो कीमत है, लगभग एक डॉलर के मुकाबले 75 रुपए के ऊपर है, जो अब तक के 20 महीनो में सब से ज्यादा निचले अस्तर पर है,









अकाउंट आर्ट मार्केट सॉल्यूशंस के विशेषज्ञों और जानकारों का मानना है कि रुपए में भरी गिरावट देखते हुए लगता आने वाला अगला साल 2022 की तिमाही मार्च तक डॉलर की कीमतों में लगातार बढ़त देखी जा सकती है, Indian Rupee भारत में 2021, 22 भी रुपए अच्छा नहीं रहने वाला है,





जिसका कारण यह है की भारत आने वाली सभी विदेशी चीजें लगातार महंगी हो रही है, Indian Rupee भारतीय रुपए में कमजोरी के चार प्रमुख कारण हैं,
पहला कारण विकसित देशों के निवेशक भारत से अपनी पूंजी निकाल रहे हैं इससे डॉलर की सप्लाई घट रही





दूसरा कारण यह है की अमरीकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर 0.75% बढ़ाने के संकेत दिया है इसलिए डॉलर मजबूत हुआ है , और डॉलर में बढ़त का तीसरा कारण यह है की जोखिम कम करने के लिए सोने की तरह डॉलर जुटाने व जमा करने का चलन है, यह पहले के मुकाबले बढ़ गया है,





चौथा कारण यह है कि भारत में आरबीआई भारतीय रुपए Indian Rupee पर दबाव कम करने के लिए डॉलर बेचता है लेकिनआरबीआई ऐसा नहीं कर रही है,
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक आने वाले दिनों में एक अमेरिका डॉलर की कीमत 78 रुपये तक पहुंच सकती है,





Vegetable and Fruit Price टमाटर 100 के पार सब्जियों के दाम





उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बनाने के लिए कठिनाइयाँ





भारतीय रुपया अब तक 20 महीनों के निचले स्तर पर है भारतीय रुपया अक्टूबर से अब तक एक अमरीकी डॉलर के मुकाबले 74 से 75.57 (+2.12%) हो चूका है,





#इंडियन रुपीस





THE KALAM NEWS फेसबुक पेज और THE KALAM NEWS ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े पल-पल की ताजा खबरें पाए यहां क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments