Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Covid Vaccine scam करोना टीकाकरण में 32 हज़ार करोड़ का घोटाला


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में कोविड से जुड़ी अन्य याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जो दावा करती है कि टीकाकरण अभियान में 32 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है, (Covid Vaccine scam) कोविड वैक्सीन घोटाला यह दीपक आनंद मसीह ने दायर किया है, याचिका में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए गए हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि पश्चिमी देशों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो चुकी है लेकिन इसकी लागत और कीमत 150- 200 रूपये ज्यादा नहीं है वहीं देश में यही वैक्सीन आम लोगों को 600 रूपये तक में मिल





Tejashwi Yadav RJD नौकरियों में आरक्षण समाप्त किया जा रहा है





रही है, अब जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने जा रहा है (Covid Vaccine scam) वैक्सीन की कीमत भी बढ़ गई है, एक अनुमान के मुताबिक 80 करोड़ लोगों को डोज देनी है, ऐसे में टिके की कीमत का हिसाब लगाया जाए तो 32 हजार रुपये का घोटाला सामने आता है, याचिकाकर्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री





नरेंद्र मोदी ने नेशनल साइंटिफिक फ़ोर्स का गठन किया, लेकिन फरवरी-मार्च में एक भी बैठक नहीं हुई ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी थे (Covid Vaccine scam) इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भी पूरे देश में लॉक डाउन लगाने का अधिकार नहीं है





लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री को है याचिका में कहा गया है कि देश में लॉक डाउन लगा कर भी देख लिया लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं हुआ। याचिका में यह भी कहा गया है कि समस्या संसाधनों से ज्यादा सरकारी नीतियों की रही है, (Covid Vaccine scam) याचिकाकर्ता वकील दीपक आनंद मसीह ने कोर्ट में अपील की कि सरकार को सही





Agneepath Requirement 022 4 साल के लिए होगी सैनिकों की भर्ती





नीतियां बनाने और उन्हें लागू करने का आदेश दिया जाए. आपको बता दें कि देश में एक मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा और इसके तहत 18 साल से ऊपर के युवाओं पर वैक्सिंग की जाएगी। (Covid Vaccine scam)





Covid Vaccine scam, Central Government, health, coronavirus, covid-19, covid vaccine scam,


Post a Comment

0 Comments