Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

APJ Abdul Kalam biography in Hindi एपीजे अब्दुल कलाम जीवनी


डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंटिस्ट (APJ Abdul Kalam biography in Hindi) जीवन, शिक्षा, करियर, परिचय, पुरस्कार, किताबें नेटवर्थ (Life, Education, Career, Introduction, Awards, Books, Net Worth, और आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ उनके जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारी साझा करने जा रहे हैं, दोस्तों आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति भी रह चुके हैं और जिनका पूरा नाम है अव्वल फकीर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम था वे भारत के एक महान वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज हम इस लेख में एपीजे अब्दुल कलाम के





जीवन, शिक्षा, करियर, परिचय, पुरस्कार, पुस्तकों के बारे में हैं (APJ Abdul Kalam biography in Hindi) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण भारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को परमाणु हथियार कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी





के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, हालांकि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन भारत देश उनके द्वारा किए गए कार्यों और राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यक्रम के योगदान को हमेशा याद रखेगा। (APJ Abdul Kalam biography in Hindi) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक महान शक्ति भारत के थे









डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जीवन (APJ Abdul Kalam biography in Hindi) अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वर के एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम जैनुलाबदीन था, जो पैसे से नव को किराए पर देने और बेचने का काम करते थे।





एपीजे अब्दुल कलाम के पिता अनपढ़ थे और उनके विचार सामान्य सोच वाले थे। वाह उच्च विचार के व्यक्ति थे और अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे। उनकी माता का नाम असिम्मा था जो कि घरेलू ग्रहणी थी (APJ Abdul Kalam biography in Hindi) डॉ. अब्दुल कलाम साहब के कुल 5 भाई-बहन थे जिनमें 3 बड़े भाई और एक बड़ी बहन थी। जब डॉ. अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था, उनका परिवार गरीबी से जूझ रहा था, परिवार की मदद के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम बहुत कम उम्र में थे। अखबार बेचना शुरू किया, स्कूल के दिनों में वह पढ़ाई में सामान्य था लेकिन हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहते थे वह हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहते थे और कलाम साहब





चीजें सीखने के लिए तैयार रहते थे और कलाम साहब घंटों पढ़ाई करते थे गणित विषय उसका स्वतंत्र और रुचि वाला विषय था





APJ Abdul Kalam biography in Hindi APJ Abdul Kalam Biography Photos Source Social Media




APJ Abdul Kalam biography in Hindi





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी (Former President Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)







पूरा नामअव्वल फकीर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम (डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम)
जन्म (Date of birth)15 अक्टूबर 1931
पिता का नाम (Father's Name)जैनुलाब्दीन
जन्म स्थान (Birth Place)धनुषकोडी, रामेश्वरम, तमिल नाडु, भारत
व्यवसायइंजीनियर, विज्ञानिक, लेखक, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ
माता का नाम (Mother's name)असिम्मा
पत्नी का नाम (wife's name)पत्नी नहीं शादी नहीं किया
राष्ट्रीयता (the nationality)भारतीय
निधन (Death)27 जुलाई 2015 शिलांग, मेघालय, भारत
राष्ट्रपति का कार्यकाल25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक






पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रारंभिक शिक्षा





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रारंभिक शिक्षा (Former President Dr APJ Abdul Kalam Education) प्रारंभिक शिक्षा श्वार्ट्ज हाई सेकेंडरी स्कूल रामनाथापुरम तमिलनाडु में मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की थी स्कूल के दिनों में वो अपने शिक्षक से बहुत ज्यादा प्रभावित थे जिसका नाम अयादुरै सोलोमन था उनके शिक्षक का मानना था कि ख्वाहिश और उम्मीद व यकीन को हमेशा अपने जीवन में रखना चाहिए एक मूल मंत्र ओं पर काबू करना बहुत जरूरी है इन तीन मूल मंत्रों का कारण आप अपनी मंजिल को बिना किसी परेशानी के पा सकते हैं इन मूल मंत्रों का को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी अपने आखिरी समय तक अपने जीवन में कायम रखा था





अपनी प्रांरभिक शिक्षा पूरी करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam biography in Hindi)ने तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ कॉलेज से 1954 भौतिक विज्ञान में बीएससी (B. sc) की डिग्री प्राप्त की इसके बाद 1955 में डॉ कलाम मद्रास चले आए डॉक्टर अब्दुल कलाम को लड़ाकू पायलट बनना था जिसके लिए उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन एयरफोर्स इंजीनियरिंग (Institute of Technology in Airforce Engineering) में शिक्षा ग्रहण की परंतु परीक्षा में उन्हें वहं 9वें स्थान मिला जो की आईएएफ (IAF) आठ परिणाम घोषित किए जिसके कारण वह उनको सफलता नहीं मिल पाई





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई
104 वर्ष की आयु में रामेश्वरम में उनके आवास पर निधन हु था
photos source social media




स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया जिसमें प्रोजेक्ट इंचार्ज ने रॉकेट के मॉडल को मात्र 3 दिन में तैयार करने का समय दिया था और साथ में यह भी कहा गया था कि अगर यह रॉकेट मॉडल तीन दिन में तैयार नहीं हो पाए तो उनकी स्कॉलरशिप रद्द कर दिया जायेगा फिर क्या था डॉक्टर अब्दुल कलाम साहब ने रॉकेट के मॉडल को तैयार करने में न तो उन्होंने दिन रात देखा ना भूख प्यास देखा मात्र 24 घंटे में अपने लक्ष्य को पूरा कर दिया और रॉकेट का मॉडल तैयार कर दिया प्रोजेक्ट इंचार्ज को विश्वास नहीं हो रहा था कि यह मॉडल इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा उस मॉडल को देखकर





प्रोजेक्ट इंजीनियर भी हैरान हो गए थे इस प्रकार डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने जीवन के कई चुनौतियों को डटकर सामना किया





APJ Abdul Kalam biography in Hindi एपीजे अब्दुल कलाम जीवनी





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कैरियर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में एक विज्ञानिक के रूप में शामिल हुए उन्होंने प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के साथ भी काम किया 1969 में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इसरो (ISR) आ गए थे और वहां पर उन्होंने परियोजना निदेशक के पद पर काम किया उसी पद पर काम करते समय भारत का प्रथम उपग्रह रोहिणी पृथ्वी की कक्षा में वर्ष 1980 में स्थापित किया गया इसरो में शामिल होना डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात थी क्योंकि उनको ऐसे लगा कि जिस उद्देश्य के लिए वह हैं हैं उनका वह उद्देश्य पूरा होने लग रहा है साल 1963-64





में डॉ अब्दुल कलाम ने अमेरिका संगठन नासा में भी दौरा किया भारत के प्रसिद्ध परमाणु विज्ञानिक रमन्ना ने पहला परमाणु परीक्षण किया जिसमें डॉ अब्दुल कलाम साहब को बुलाया गया 1970-1980 के दशक में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अपने कार्यों की सफलता के कारण देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक बन गए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम





की काबिलियत को देखते हुए उस समय प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने कैबिनेट की मंजूरी के बिना ही कुछ गुप्त कार्यों के लिए अनुमति दे दी थी (APJ Abdul Kalam biography in Hindi)





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का राष्ट्रपति बनने का सफर





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति रहने के दौरान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अपने कार्यों के सफलता और अपनी उपलब्धियों के कारण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए (NDA) की सरकार ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को 2002 को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया था





डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने प्रतिद्विंदी भारी मतों से 25 जुलाई 2002 को भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया अपने प्रतिद्वंदी लक्ष्मी सहगल को भारी मतों से हराकर 25 जुलाई 2002 को भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ शपथ ली डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम एक ऐसे राष्ट्रपति थे जिनको राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का पुरस्कार मिला हुआ था राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से पहले भी दो राष्ट्रपतियों को भारत रत्न से नवाजा गया था पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन को भी भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था





Former President Dr APJ Abdul Kalam Award




पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अपने आदर्श और सरल विचारों के दम पर कई पुरस्कार और उपलब्धियां हासिल की थीं।





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार




एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार सूची सूची नीचे उपलब्ध है





सम्मान का वर्षपुरस्कार का नामपुरस्कार देने वाला संगठन
2014डॉक्टर ऑफ साइंसएडिनबर्ग विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
2012डॉक्टर ऑफ लॉज मानद उपाधिसाइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय
2010डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंगयूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू
2009मानद डायरेक्टरऑकलैंड विश्वविद्यालय
2009हूवर मेडलएमएसएमई फाउंडेशन
2009वोन कॉम विंग्स अंतरराष्ट्रीयकेलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
2008डॉक्टर ऑफ़ इंजीनियरिंगनानयांग टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय सिंगापुर
2008डॉक्टर ऑफ साइंसअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़
2000रामानुजन पुष्करअल्वारेज शोध संस्थान चेन्नई
1998वीर सावरकर पुरस्कारभारत सरकार
1997इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कारभारतीय राष्ट्र कांग्रेस
1997भारत रतनभारत सरकार
1990पद्म विभूषणभारत सरकार
1981पद्म भूषणभारत सरकार




पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम
के द्वारा लिखी गई कुछ मशहूर किताबें (books)





पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी अपनी चार किताबों में अपने विचार रखे हैं जिनके नाम इस तरह हैं इंडिया 2020, ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम, मई जर्नी, इग्रेाटिड माइंड्स, आलीशिंग द पॉवर विदिन इंडिया, इन पुस्तकों का भारत के कई अन्य भाषाओं में और विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया गया है पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के ऊपर आई एक फिल्म 2011 में उनके ऊपर आधारित जिसका नाम आई एम कलाम है (I am Kalam) है जिसमें एक गरीब लड़का जिसके मन में अब्दुल कलाम के सकारात्मक विचारों को चित्रित किया गया है, उनके सम्मान में लड़का अपना नाम कलाम रख लेता है, उन्हें बहुत खूबसूरती से चित्रित किया गया है।





पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का निधन मृत्यु





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 84 वर्ष की आयु में 27 जुलाई, 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) शिलांग में एक रहने योग्य ग्रह पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को कार्डियक अटैक आया वह वहीं पर बेहोश हो गए शाम 6:30 बजे उनको बेथानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया जिस में दो घंटे के बाद उनकी मृत्यु हो गई 30 जुलाई 2015 को उनके पैतृक गांव रामेश्वरम के पास उनका अंतिम संस्कार हुआ उनके अंतिम अनुष्ठान के समय कम से कम 3,50,000 लोग शामिल हुए थे जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के राज्यपाल कर्नाटक केरल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री लोग शामिल थे





पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम उनके अगर व्यक्तिगत जीवन के बारे में कहा जाए तो डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पूरी तरह अनुशासन का पालन करने वाले थे डॉक्टर कलाम श्रीमद भागवत गीता और कुरान दोनों का अध्ययन करते थे भारत का विकासशील देश से विकसित देश बनाने का उनका बहुत बड़ा सपना था बच्चों और युवाओं के डॉक्टर कलाम साहब हमेशा से ही प्रेरणास्रोत होंगे इस प्रकार आज हमने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की अंतिम जीवन के बारे में बताया आशा करते हैं आप लोगों को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी पसंद आई होगी इसको आप अपने दोस्तों को शेयर करें और बताएं





डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बायोग्राफी





प्रश्न उत्तर
भारत का मिसाइल मैन किसे कहा जाता हैपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को परमाणु और मिसाइल क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मिसाइल मैन के रूप में भी जाना जाता है।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा के क्षेत्र में पसंदीदा विषय सब्जेक्ट (subject) कौन सा थापूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को बचपन से गणित विषय मैथमेटिक्स सब्जेक्ट बहुत पसंद था
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति कब बने25 जुलाई 2002 को अपने प्रतिद्वंदी लक्ष्मी सहगल को हराकर 11वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का निधन कब हुआपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब का निधन 27 जुलाई 2015 को शाम के समय कार्डियक अटैक के कारण हुआ था
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बायोग्राफीFormer President Dr APJ Abdul Kalam biography
आर्टिकल सोर्स





Post a Comment

0 Comments